बलिया के ग्रामीण परिवेश को देख अभिभूत हुए विदेशी पर्यटक

बलिया के ग्रामीण परिवेश को देख अभिभूत हुए विदेशी पर्यटक

- जिले के महावीर घाट पर आकर रुका विदेशी सैलानियों को लेकर आय क्रूज

बलिया, 06 जनवरी । गंगा के क्रूज के परिवहन से ऐतिहासिक जिले में विदेशी पर्यटकों का रुझान बढ़ रहा है। शुक्रवार को क्रूज से आए विदेशियों ने जिले के ग्रामीम परिवेश को करीब से देखा।

प्रदेश के पूर्वी छोर पर स्थित जिला धीरे-धीरे पर्यटकों का पसंदीदा केंद्र बनता जा रहा है। शुक्रवार को महावीर घाट में विदेशी सैलानियों का एक क्रूज आकर रुका। इस क्रूज में स्विट्जरलैंड, जर्मनी और यूरोप के अन्य देशों के पर्यटक थे। जिन्होंने महावीर घाट के महमूदपुर गांव में रुक कर वहां के ग्रामीण लोगों का हाल-चाल रहन-सहन और वेशभूषा पर चर्चा की। उन्होंने उनसे बातचीत की और उनके रोजमर्रा के जीवन के विषय में जानकारी हासिल की। गांव में रखे उपले को कौतूहल भरी नजरों से काफी देर तक देखते रहे।

विदेशी सैलानियों ने ग्रामीण परिवार के महिलाओं, बच्चों और पुरुषों से बातचीत की। साथ ही वहां पर रह रहे जानवरों और पशुओं के बारे में जानकारी हासिल की। विदेशी सेलानियों ने कहा कि यहां आकर उन्हें बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है और वे यहां पर फिर आना चाहेंगे। उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद दिया। उनका स्वागत करने के लिए जिला विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी उपस्थित थे।