चेन्नई से शिलांग जा रही कार हुयी हादसे का शिकार,दो जख्मी

चेन्नई से शिलांग जा रही कार हुयी हादसे का शिकार,दो जख्मी

अररिया, 08 अप्रैल । फारबिसगंज थाना क्षेत्र के एनएच-57 फोरलेन सड़क पर आबिद बाबू के पेट्रोल पंप के पास टर्निंग पॉइंट पर एक तेज होंडा की क्रेटा कार गलत दिशा से मुड़ रही ट्रैक्टर से जा टकराई। जिससे कार में सवार दो युवक जख्मी हो गए।जिन्हें इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।हादसे के बाद कार के सीट बेल्ट लगे रहने के कारण कार एयर बैग खुल गया,जिससे दोनों युवकों की जान बच गई।

हादसा इतना जोरदार हुआ कि कार के परखच्चे उड़ गए। तमिलनाडु के चेन्नई से कार से युवकों की टोली मेघालय शिलांग जा रही थी इसी क्रम में आबिद बाबू पेट्रोल पंप के समीप टर्निंग पॉइंट पर गलत दिशा से आ रही ट्रैक्टर से तेज होंडा क्रेटा कार टकरा गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि जोर कि धमाके की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा।

स्थानीय लोगों के द्वारा फारबिसगंज थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई,जिसके बाद मौके पर फारबिसगंज थाना पुलिस पहुंचकर दोनों घायलों को फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कर्नाटक बंगलुरु के अतीश और नवीन कुमार का इलाज कराया गया।मामले में तमिलनाडु के अशोकनगर के रहने वाले आर दिलीप कुमार ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर हादसे की जानकारी दी है।टक्कर में सामने से पूरा बॉडी और दोनों दरवाजा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।