कूचबिहार, 13 जून । तृणमूल नेता के घर बम फेंकने की घटना मंगलवार को सामने आया है। घटना दिनहाटा-1 प्रखंड के अटियाबाड़ी-1 ग्राम पंचायत के खरिजा गीतालदह गांव की है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है।
बताया गया है कि उत्तर खरिजा गीतालदह गांव के बूथ संख्या 6/243 के तृणमूल नेता कल्याण बर्मन के घर में बदमाशों ने बीती रात बम फेंक दिया। देर रात बम विस्फोट से पूरा इलाका गर्म हो गया। घटना के बाद देर रात दिनहाटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एक ताजा बम बरामद किया।
इस संबंध में कल्याण बर्मन ने कहा कि कल वह तृणमूल प्रत्याशी पद के लिए डीसीआर काटकर घर आया था। आज वह अपना नामांकन दाखिल करने वाले है। इससे पहले उसके घर में देर रात बम फेंका गया। इस घटना में तृणमूल नेता ने विपक्षी पार्टी पर आरोप लगाया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।