मुंबई, 19 अगस्त । सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) ने मुंबई एयरपोर्ट पर पांच यात्रियों की तलाशी लेने के बाद 6 किलो सोना जब्त किया है। बरामद किए गए सोने की कीमत 3.20 करोड़ रुपये अंतरराष्ट्रीय बाजार में आंकी गई है। इस मामले की गहन छानबीन कस्टम विभाग की टीम कर रही
जानकारी के अनुसार शनिवार को पांच यात्री दुबई से मुंबई आए थे। इन लोगो ने अंडरवियर, जूते और पतलून में छिपाकर सोने की पेस्ट छिपाकर लाया था। लेकिन इसकी जानकारी कस्टम विभाग की टीम को पहले ही पता चल गई थी। इसीलिए कस्टम विभाग के अधिकारियों ने इन पांचों को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका और इनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान इन पांचों के पास से छह किलो सोना बरामद किया गया है। इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की गहन छानबीन कस्टम विभाग की टीम कर रही है।