नई दिल्ली, 12 जुलाई । घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जून महीने में सालाना आधार पर दो फीसदी उछलकर 3,27,497 इकाई हो गई। पिछले साल की समान अवधि जून में यह 3,20,985 इकाई रही थी। वाहन निर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने यह जानकारी दी है।
सियाम ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जून महीने में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर दो फीसदी बढ़कर 3,27,497 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में डीलरों को 3,20,985 यात्री वाहन भेजे गए थे। इसी तरह दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री दो फीसदी बढ़कर 13,30,826 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 13,08,764 इकाई रही थी। जून महीने में तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री लगभग दो गुना बढ़कर 53,019 इकाई हो गई, जबकि जून 2022 में यह 26,701 इकाई थी।