नई दिल्ली, 04 मार्च । सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में आई जोरदार तेजी की वजह से घरेलू शेयर बाजार अंततः साप्ताहिक आधार पर बढ़त लेकर बंद होने में सफल रहे। शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 345.04 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,808.97 अंक स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में भी 128.5 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,594.35 अंक के स्तर पर पिछले सप्ताह के अपने कारोबार का अंत किया।
शुक्रवार यानी 3 मार्च को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई लार्ज कैप इंडेक्स 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। लार्ज कैप में शामिल शेयरों में अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी पोर्ट्स, अडाणी विल्मर, बैंक ऑफ बड़ौदा और अंबुजा सीमेंट ने 11 से लेकर 43 प्रतिशत तक की छलांग लगाकर अपने साप्ताहिक कारोबार का अंत किया।
पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान सबसे अधिक तेजी बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में दर्ज की गई। ये सूचकांक पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान 1.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। मिड कैप इंडेक्स में शामिल शेयरों में से मुख्य रूप से बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, अडाणी पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, आदित्य बिरला कैपिटल, गोदरेज प्रॉपर्टीज और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स में अच्छी खासी बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर ग्लेनमार्क फार्मा, राजेश एक्सपोर्ट्स, बेयर क्रॉप साइंस एंड सीजी पावर, एम्फैसिस, नुवोको विस्टास कॉरपोरेशन, इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस और टाटा एलेक्सी के शेयर पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद गिरावट के साथ बंद हुए।
जहां तक बीएसई के स्मॉल कैप इंडेक्स की बात है, तो शुक्रवार को बाजार में आई जोरदार तेजी की वजह से ये सूचकांक भी साप्ताहिक आधार पर 1 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद होने में सफल रहा। इसमें शामिल शेयरों में से मुख्य रूप से सस्ता सुंदर वेंचर्स, मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल, जी मीडिया कॉरपोरेशन, सेरेब्रा इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी, कीरी इंडस्ट्रीज, डीबी रीयल्टी और पीसी ज्वैलर के शेयर मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर एसवीपी ग्लोबल टेक्सटाइल्स, सांघी इंडस्ट्रीज, दीप पॉलीमर्स, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, फ्यूचर कंज्यूमर और शेयर इंडिया के शेयर साप्ताहिक आधार पर 10 से 17 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
सेक्टोरल आधार पर देखा जाए तो पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान सबसे अधिक बढ़त सरकारी बैंकों के शेयर में दर्ज की गई। पीएसयू बैंक इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 9 प्रतिशत की छलांग लगाकर बंद हुआ। इसी तरह मेटल इंडेक्स 6.6 प्रतिशत की तेजी के साथ, रियल्टी इंडेक्स 6 प्रतिशत की मजबूती के साथ और मीडिया इंडेक्स 5.2 प्रतिशत की उछाल के साथ बंद होने में सफल रहा। दूसरी ओर फार्मा इंडेक्स में शामिल ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में हुई बिकवाली की वजह से ये सूचकांक साप्ताहिक आधार पर 1 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
मार्केट कैप के लिहाज से सोमवार से शुक्रवार तक के कारोबार के दौरान भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। एसबीआई के बाद मार्केट कैप में बढ़त के मामले में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) का मार्केट कैप क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहा। दूसरी ओर इंफोसिस, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई।
अगर संस्थागत निवेशकों की खरीदारी और बिकवाली पर नजर डालें तो पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली की। सप्ताह के 5 कारोबारी दिनों के दौरान विदेशी निवेशकों ने कुल 6,010.44 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार को संभालने की कोशिश में विदेशी निवेशकों की ओर से हो रही बिकवाली की पूरी भरपाई की। 5 दिन के कारोबारी सप्ताह के दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने विदेशी निवेशकों द्वारा बेचे गए लगभग सारे शेयर खरीद लिए।