नई दिल्ली, 1 मार्च । मार्च के पहले दिन ही ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिलते नजर आ रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार करके लाल निशान में बंद हुए। अमेरिकी फ्यूचर्स भी करीब आधा प्रतिशत तक फिसल कर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। इसी तरह यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र में लगातार दबाव की स्थिति बनी रही। दूसरी ओर आज एशियाई बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में लगातार दबाव की स्थिति बनी रही। डाओ जोंस 232.39 अंक यानी 0.71 प्रतिशत के गिरावट के साथ 32,656.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,970.15 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डैक 0.10 प्रतिशत टूट कर 11,455.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
इस बीच यूएस बॉन्ड यील्ड में तेजी का रुख नजर आ रहा है। 10 साल के यूएस बॉन्ड यील्ड पिछले 4 महीने के सर्वोच्च स्तर 3.93 प्रतिशत पर हैं। जबकि 2 साल के यूएस बॉन्ड यील्ड 4.85 प्रतिशत के स्तर पर नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि 10 साल के यूएस बॉन्ड यील्ड के 4 प्रतिशत के स्तर तक पहुंचने या इससे ऊपर जाने की स्थिति में वॉल स्ट्रीट में और भी गिरावट आ सकती है।
यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दबाव की स्थिति में कारोबार करते नजर आए। एफटीएसई इंडेक्स 58.83 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,876.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.38 प्रतिशत टूट कर 7,267.93 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,365.14 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दूसरी ओर एशियाई बाजारों में आज हरियाली छाई हुई नजर आ रही है। एसजीएक्स निफ्टी 56 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,455 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,488.40 अंक के स्तर पर बना हुआ है। जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,266.85 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। अभी तक के कारोबार में सबसे अधिक तेजी हैंग सेंग इंडेक्स में नजर आ रही है। ये सूचकांक फिलहाल 3.37 प्रतिशत उछलकर 666.01 अंक की मजबूती के साथ 20,451.5 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
एशिया के दूसरे बाजारों में ताईवान वेटेड इंडेक्स 78.89 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,582.68 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,628.13 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,855.80 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.89 प्रतिशत की उछाल के साथ 3,309.06 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।