ग्लोबल मार्केट में कमजोरी, एशियाई बाजार भी दबाव में

नई दिल्ली, 25 अगस्त : ग्लोबल मार्केट से आज नेगेटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले कारोबारी क्षेत्र के दौरान बड़ी गिरावट का रुख बना रहा। यूरोपीय बाजार भी दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है।

अमेरिका में आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल का भाषण होने वाला है। माना जा रहा है कि इसमें जेरोम पागल ब्याज दरों को लेकर संकेत दे सकते हैं। पॉवेल के भाषण के पहले अमेरिकी बाजार में आशंका का माहौल बना हुआ है, जिसकी वजह से पिछले सत्र के दौरान डाउ जॉन्स ऊपरी स्तर से करीब 600 अंक टूट गया। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स में आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है। एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.35 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,376.31 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह नैस्डेक 257.06 अंक यानी 1.87 प्रतिशत टूट कर 13,463.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान लड़खड़ाते हुए नजर आए। मजबूत शुरुआत के बाद पैन यूरोपीय स्टॉक्स इंडेक्स 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स लगातार कमजोरी में काम करने के बाद 0.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स ने 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,214.46 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 106.92 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,621.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों पर भी आज बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से सिर्फ 2 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में हैं, जबकि 7 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 0 12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,316.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 3,181.78 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

दूसरी और निक्केई इंडेक्स 605.97 अंक यानी 1.88 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 31,680.49 अंक तक लुढ़क चुका है। हैंग सेंग इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 187.52 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,024.75 अंक तक गिर गया है। ताइवान वेटेड इंडेक्स 230.11 अंक यानी 1.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,546.24 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.67 प्रतिशत टूट कर 2,520.63 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.14 गिर कर 1,555.13 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.30 लुढ़क कर 6,878.85 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,068.31 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।