केंद्रीय वित्तमंत्री ने कॉरपोरेट बॉन्ड रेपो रेट प्लेटफॉर्म किया लॉन्च

केंद्रीय वित्तमंत्री ने कॉरपोरेट बॉन्ड रेपो रेट प्लेटफॉर्म किया लॉन्च

मुंबई/नई दिल्ली, 28 जुलाई । केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कॉरपोरेट बॉन्ड के लिए एएमसी रेपो क्लियरिंग लिमिटेड (एआरसीएल) और कॉरपोरेट डेट मार्केट डेवलपमेंट फंड (सीडीएमडीएफ) को लॉन्च किया।

सीतारमण ने यहां सांताक्रूज स्थित ताज होटल में आयोजित कार्यक्रम में कॉरपोरेट बॉन्ड रेपो रेट प्लेटफॉर्म को लाइव किया। इस अवसर पर वित्तमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने घरेलू बाजारों में सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध कंपनियों को सीधे विदेशी शेयर बाजारों में सूचीबद्ध करने की अनुमति दे दी है। इस अवसर पर बाजार नियामक सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच और आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के सचिव अजय सेठ मौजूद रहे।

वित्त मंत्री ने कहा कि देश का पूंजी बाजार कई तरह के व्यापार के लिए ट्रेंडसेटर बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि हम पूंजी बाजार के लिए तेजी से निपटान कार्य पूरा करने में सक्षम हैं। देश में रिटेल डीमैट खातों की संख्या साल 2013 में 2 करोड़ से बढ़कर इस साल 11.4 करोड़ हो गई है, जो शेयर बाजार के लिए एक बड़ा आंकड़ा है।