शेयर बाजार में सीमित दायरे में कारोबार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों सूचकांक में मामूली तेजी

शेयर बाजार में सीमित दायरे में कारोबार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों सूचकांक में मामूली तेजी

नई दिल्ली, 08 जून । मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज मामूली बढ़त के साथ सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलने के साथ ही कारोबार में लगातार उतार-चढ़ाव नजर आने लगा लेकिन खरीदारी का जोर अधिक होने की वजह से कुछ ही देर में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक हरे निशान में कारोबार करने लगे। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.16 प्रतिशत और निफ्टी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, ओएनजीसी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 3.50 प्रतिशत से लेकर 1.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर कोटक महिंद्रा, आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल, बीपीसीएल और सन फार्मास्यूसिटिकल के शेयर 1.43 प्रतिशत से लेकर 0.94 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,946 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,267 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 679 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 15 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 2.79 अंक की मामूली गिरावट के साथ 63,140.17 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। हालांकि लिवाली का जोर अधिक होने की वजह से ये सूचकांक थोड़ी ही देर में हरे निशान में पहुंच कर कारोबार करने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 99.05 अंक की बढ़त के साथ 63,242.01 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 1.05 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 18,725.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच की खींचतान की वजह से इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। लेकिन खरीदारी के सपोर्ट से कुछ ही देर में ये सूचकांक भी रिकवरी करके हरे निशान में पहुंच गया। बीच-बीच में बिकवाली का झटका लगने के बावजूद शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 26.50 अंक की तेजी के साथ 18,752.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी मिले जुले कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 57.08 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 63,200.04 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 52.70 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,673.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 350.08 अंक यानी 0.56 प्रतिशत मजबूत होकर 63,142.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 127.40 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,726.40 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।