- निवेशकों को 1 दिन में 69 हजार करोड़ का फायदा
नई दिल्ली, 25 अप्रैल । कमजोर ग्लोबल संकेतों और वैश्विक दबाव के बावजूद घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। हालांकि बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.12 प्रतिशत और निफ्टी 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। शेयर बाजार में आज आई मजबूती के कारण निवेशकों को करीब 69 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ।
आज के कारोबार में यूटिलिटी, पावर, रियल्टी, पीएसयू बैंक, मेटल और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयरों में तेजी का रुख बना रहा। निवेशकों की ओर से हुई खरीदारी के कारण पीएसयू बैंक और पावर इंडेक्स में आज 1 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। रियल्टी, मेटल, ऑयल एंड गैस तथा इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 0.35 प्रतिशत से लेकर 0.52 प्रतिशत तक की तेजी रिकॉर्ड की गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आज सपाट स्तर पर बंद हुए।
आज शेयर बाजार में आई तेजी के कारण शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में करीब 69 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 267.01 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 266.32 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों के टोटल वेल्थ में आज करीब 69 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।
दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,649 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,894 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,633 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 122 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,010 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,063 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 947 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान में और 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई के सेंसेक्स ने आज 146.67 अंक की बढ़त के साथ 60,202.77 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले तक लगातार खरीदारी होती रही। इसके बाद बाजार को बिकवाली के झटके भी लगने लगे। करीब 2 बजे तक शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही, जिसकी वजह से सेंसेक्स की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। दोपहर 2 बजे के बाद खरीदारों ने एक बार फिर जोर लगाया, जिससे सेंसेक्स 212.57 अंक की तेजी के साथ 60,268.67 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर पर कायम नहीं रह सका। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 74.61 अंक की मामूली तेजी के साथ 60,130.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 18.15 की तेजी के साथ 17,761.55 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लगातार जारी उतार-चढ़ाव के बीच खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 64.05 अंक की तेजी के साथ 17,807.45 अंक तक पहुंचा। बिकवाली के दबाव में इसने लाल निशान में 26.55 अंक की कमजोरी के साथ 17,716.85 अंक के स्तर तक गोता भी लगाया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 25.85 अंक की तेजी के साथ 17,769.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार में दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस 2.38 प्रतिशत, अडाणी इंटरप्राइजेज 2.37 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 2.12 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.97 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक 1.79 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। एचडीएफसी लाइफ 3.25 प्रतिशत, यूपीएल 2.08 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.42 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.10 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 0.90 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।