कोयला ब्लॉकों की नीलामी के लिए 13 जनवरी तक जमा होंगी निविदाएं

कोयला ब्लॉकों की नीलामी के लिए 13 जनवरी तक जमा होंगी निविदाएं

नई दिल्ली, 10 जनवरी । कोयला ब्लॉकों की वाणिज्यिक नीलामी के लिए निविदाएं 13 जनवरी तक जमा की जा सकती हैं। छठे दौर की नीलामी में 141 कोयला खदानों को रखा गया है।

कोयला मंत्रालय के मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक कोयला खदानों की नीलामी के लिए निविदाएं 13 जनवरी तक जमा की जा सकती हैं। छठे दौर में 141 कोयला खदानों के लिए वाणिज्यिक नीलामी का प्रयास शुरू किया गया है। मौजूदा ट्रेंच के तहत कोयला खदानों को निवेशक समुदाय की विभिन्न मांगों को देखते हुए चुना गया है। उद्योग के फीडबैक के आधार पर कुछ कोयला खदानों का आकार बदला गया है, ताकि उनका आकर्षण बढ़ाया जा सके। निविदा जमा करने की समय-सीमा 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन और उसी दिन शाम 04 बजे तक भौतिक रूप से जमा किया जा सकता है। ये निविदाएं सोमवार (16 जनवरी) को निविदादाताओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुबह 10 बजे खोली जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने नवंबर में मुंबई, बेंगलुरु और इंदौर में वाणिज्यिक कोयला निवेशकों के सम्मेलन आयोजित किए थे। मंत्रालय ने इसके बाद संभावित बोलीदाताओं के अनुरोध पर अगले दौर की नियत तारीख 13 जनवरी तक बढ़ा दी है, जो पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन बोली जमा कराने की तारीख 30 दिसंबर थी।