ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत, एशिया के भी ज्यादातर बाजारों में तेजी

ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत, एशिया के भी ज्यादातर बाजारों में तेजी

नई दिल्ली, 16 जनवरी । ग्लोबल मार्केट से आज मजबूत संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार का अंत किया था। यूएस फ्यूचर्स में भी मामूली मजबूती बनी हुई है। वहीं यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मजबूती दिखाकर बंद हुए थे। हालांकि एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला रुख नजर आ रहा है।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान नैस्डेक 0.71 अंक प्रतिशत की उछाल के साथ 11,079.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,999.09 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया था। इसके अलावा डाओ जोंस 0.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ 34,302.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे होने की वजह से आज अमेरिकी बाजार में कारोबार बंद रहेगा। हालांकि अमेरिका में तिमाही नतीजे आने शुरू हो गए हैं, जिसका असर आने वाले दिनों में अमेरिकी बाजारों पर नजर आएगा।

यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,844.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा सीएसी इंडेक्स ने 0.68 प्रतिशत की छलांग लगाकर 7,023.50 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। जबकि डीएएक्स इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,086.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज सुबह से ही मिलाजुला रुख बना हुआ है। हालांकि एशिया के तीन बाजारों को छोड़ कर शेष सभी जगह तेजी नजर आ रही है। एसजीएक्स निफ्टी फिलहाल 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,987.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 308.47 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,811.05 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.19 प्रतिशत गिरकर 3,287.56 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर हैंग सेंग इंडेक्स 157.96 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,896.62 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि ताइवान वेटेड इंडेक्स 97.87 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,921.98 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं कोस्पी इंडेक्स 0.83 प्रतिशत की छलांग लगाकर 2,405.92 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,241.35 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,687.38 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ 6,646.65 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।