ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत, एशियाई बाजारों में आमतौर पर तेजी

ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत, एशियाई बाजारों में आमतौर पर तेजी

नई दिल्ली, 28 मार्च । ग्लोबल मार्केट से आज मजबूत संकेत मिलते नजर आ रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान तेजी का रुख नजर आया था। हालांकि कारोबार के आखिरी वक्त में नैस्डेक मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। आज यूएस फ्यूचर्स में भी तेजी का रुख बना हुआ है। इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र में करीब 1 प्रतिशत मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। एशियाई बाजारों में भी आज आम तौर पर मजबूती का रुख बना हुआ है। भारतीय बाजार के अलावा निक्केई और ताइवान वेटेड इंडेक्स को छोड़ कर शेष सभी बाजारों में आज बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांकों में बढ़त का रुख बना रहा। हालांकि आखिरी वक्त में मुनाफावसूली की वजह से नैस्डेक 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,768.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर डाओ जोंस 194.55 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ 32,432.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,977.53 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में हुई खरीदारी के कारण वॉल स्ट्रीट को काफी सहारा मिला। दिन के कारोबार में अमेरिकी बाजार के तीनों सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए। लेकिन आखिरी वक्त में हुई मुनाफावसूली की वजह से तीनों ही सूचकांकों में गिरावट का रुख बना, जिसकी वजह से नैस्डेक लाल निशान में आकर बंद हुआ। आपको बता दें कि अमेरिकी प्रशासन ने इमरजेंसी लेंडिंग प्रोग्राम के तहत बैंकिंग सेक्टर को राहत देने की बात पर विचार करने का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि बैंकिंग क्राइसिस से निपटने के लिए संकट में पड़े बैंकों को उबारने के इरादे से अमेरिकी प्रशासन इस कदम पर विचार कर रहा है।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.89 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,471.77 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.89 प्रतिशत की छलांग लगाकर 7,078.27 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 170.45 अंक यानी 1.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,127.68 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज आम तौर पर मजबूती का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,019.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.39 प्रतिशत उछलकर 3,251.52 अंक के स्तर पर बना हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 139.76 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,707.45 अंक के स्तर तक पहुंच गया है। वहीं कोस्पी इंडेक्स 0.63 प्रतिशत की छलांग लगाकर 2,424.38 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.73 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,604.93 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,739 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 3,252.97 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,447.56 अंक के स्तर पर काम कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 121.29 अंक यानी 0.77 प्रतिशत टूट कर 15,709.02 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।