नई दिल्ली, 08 मई । ग्लोबल मार्केट से आज अच्छे संकेत हैं। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक लगातार चार कारोबारी दिन तक कमजोरी का सामना करने के बाद बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे थे। इसी तरह यूरोपीय बाजारों में भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान तेजी का रुख बना रहा। एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है। भारत के अलावा एशिया के शेष 9 शेयर बाजारों में से छह सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि 3 सूचकांकों में गिरावट का रुख बना हुआ है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में जबरदस्त तेजी का माहौल बना रहा। इस तेजी की वजह से अमेरिकी बाजार में 1.65 प्रतिशत से लेकर 2.25 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। डाओ जोंस में पिछले 5 महीने के दौरान सबसे बड़ी इंट्रा-डे तेजी दर्ज की गई। ये सूचकांक 546.64 अंक यानी 1.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,674.38 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 75.03 अंक यानी 1.85 प्रतिशत की उछाल के साथ 4,136.25 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डैक 269.01 अंक यानी 2.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,235.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में तेजी आने के बावजूद जानकारों का कहना है कि बाजार में बैंकिंग सेक्टर को लेकर चिंता बनी हुई है। इसके साथ ही बाजार को अमेरिका में मंदी आने की संभावना नजर आ रही है। 10 मई को अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं। इन आंकड़ों के आधार पर वॉल स्ट्रीट की चाल तो तय होगी ही, अगले महीने 13 और 14 तारीख को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के अगले रुख का आभास भी मिलेगा। राहत की बात यही है कि अमेरिका में नई नौकरियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल के महीने में कुल 2.53 लाख नई नौकरियां मिली हैं, जबकि बाजार को 1.83 लाख नौकरियों का अनुमान था। इसके साथ ही अप्रैल के महीने में बेरोजगारी दर भी घटकर 3.6 प्रतिशत तक आ गई है।
पिछले कारोबारी सत्र में यूरो जोन में महंगाई में एक बार फिर मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके बावजूद तीनों यूरोपीय सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यूरोपीय बाजार में 0.97 प्रतिशत से लेकर 1.42 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। एफटीएसई इंडेक्स 75.74 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,778.38 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 92.16 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की उछाल के साथ 7,432.93 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 226.78 अंक यानी 1.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,961.02 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में आज आम तौर पर मजबूती का रुख बना हुआ है। निक्केई, स्ट्रेट्स टाइम्स और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स के अलावा शेष सभी सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 101.50 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,225.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 157.87 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,207.18 अंक स्तर पर पहुंच चुका है। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स ने आज तेज छलांग लगाई है। ये सूचकांक फिलहाल 52.09 अंक यानी 1.54 प्रतिशत मजबूत होकर 3,386.59 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,701.17 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,520.33 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.59 प्रतिशत मजबूत होकर 1,542.37 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 198.17 अंक यानी 0.68 प्रतिशत टूट कर 28,959.78 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 3,263.98 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.13 प्रतिशत कमजोर होकर 6,779 अंक के स्तर तक पहुंच गया है।