नई दिल्ली, 21 मार्च । ग्लोबल मार्केट से आज (मंगलवार) मजबूती के संकेत हैं। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए। इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। आज एशियाई बाजारों में भी मजबूती का रुख बना हुआ है। भारत के अलावा शेष 9 एशियाई बाजारों में से जापान के बाजार निक्केई में आज छुट्टी है। इसके अलावा शेष सभी बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई। डाओ जोंस 382.60 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 32,244.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.89 प्रतिशत की छलांग लगाकर 3,951.57 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,675.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आज डाओ फ्यूचर्स भी मजबूती के साथ चढ़ कर कारोबार करता नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक शुरू होने वाली है। इस बैठक में लिए जाने वाले फैसलों पर अमेरिकी बाजार समिति पूरे दुनिया भर के बाजार की नजर टिकी हुई है। इस बीच यूएसबी द्वारा क्रेडिट सुईस को खरीदने से बैंकिंग सेक्टर में बने तनाव में भी कुछ कमी आई है। पिछले कारोबारी सत्र में क्रेडिट सुईस के शेयर में 53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। लेकिन ओवरऑल यूएस रीजनल बैंकिंग इंडेक्स केआरई 1.2 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। बैंकिंग सेक्टर से मिली राहत का असर वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांकों पर भी पड़ा और वे मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे।
यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र में मजबूती के साथ कारोबार होता नजर आया। यूरोपीय बाजार करीब 1 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 68.45 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,403.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 87.74 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,013.14 अंक के स्तर पर पिछले सत्र में अपने अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 165.18 अंक यानी 1.11 प्रतिशत चढ़कर 14,933.38 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज उत्साह का माहौल बना हुआ है। एसजीएक्स निफ्टी 55.50 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,080 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स भी फिलहाल 1.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,179.74 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 0.33 प्रतिशत की छलांग लगाकर 19,063 दिसंबर कारोबार करता दिख रहा है। जबकि ताइवान वेटेड इंडेक्स 79.96 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़त लेकर 15,499.93 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,389.58 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,566.89 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,660.75 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.15 प्रतिशत उछल कर 3,239.74 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।