नई दिल्ली, 30 जून । भारतीय शेयर बाजार आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड के साथ ओपनिंग की। कारोबार की शुरुआत के साथ ही बाजार में लगातार खरीदारी का रुख बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक ने मजबूत होकर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। अभी तक के कारोबार में सेंसेक्स 64,414.84 अंक तक और निफ्टी 19,108.20 अंक तक उछल चुके हैं। हालांकि इस रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद बाजार में हुई मामूली मुनाफावसूली की वजह से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद दोनों सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर कारोबार कर रहे थे।
आज के कारोबार की शुरुआत रिकॉर्ड हाई लेवल से हुई। बाजार खुलते ही खरीदारी का रुख बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक तेजी से ऊपर चढ़ने लगे। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स पहले 20 मिनट के कारोबार में ही 64,400 अंक के स्तर के ऊपर चला गया। इसी तरह निफ्टी भी पहले 20 मिनट के कारोबार में 19,100 ऊपर जाने में सफल रहा। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी 0.70 प्रतिशत और 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टीसीएस और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 2.54 प्रतिशत से लेकर 1.70 प्रतिशत तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अडाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, अडाणी इंटरप्राइजेज, बीपीसीएल और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर 1.46 प्रतिशत से लेकर 0.76 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,955 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,355 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 600 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 4 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान में और 13 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 153.02 अंक की उछाल के साथ ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 64,068.44 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही तेज खरीदारी होने लगी, जिससे थोड़ी ही देर में ये सूचकांक उछल कर 64,414.84 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में हुई मामूली बिकवाली की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल गया। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 445.99 अंक की तेजी के साथ 64,361.41 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज ऑल टाइम हाई ओपनिंग के नए रिकॉर्ड के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 104.75 रन की तेजी के साथ 19,076.85 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से थोड़ी ही देर में इस सूचकांक ने 19,108.20 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल कर ली। लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 117.15 अंक की मजबूती के साथ 19,089.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी मिले जुले कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 144.08 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 63,771.34 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 40.40 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,012.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 499.39 अंक यानी 0.79 प्रतिशत मजबूत होकर 63,915.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 154.70 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,972.10 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।