रुपये की मजबूत शुरुआत, 3 सप्ताह के शिखर पर भारतीय मुद्रा

रुपये की मजबूत शुरुआत, 3 सप्ताह के शिखर पर भारतीय मुद्रा

नई दिल्ली, 13 जुलाई । घरेलू शेयर बाजार की तरह आज मुद्रा बाजार में रुपया भी अपनी मजबूती दिखा रहा है। आज रुपया पिछले 3 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत के बाद से ही रुपया लगातार मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

आज रुपये ने डॉलर के मुकाबले 30 पैसे की मजबूती के साथ 81.95 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। इसके पहले बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 82.25 के स्तर पर बंद हुआ था। आज का कारोबार शुरू होने के बाद डॉलर की तुलना में रुपया तेजी दिखाते हुए 81.94 के स्तर तक पहुंचा। वहीं, डॉलर की मांग बढ़ने पर भारतीय मुद्रा प्रति डॉलर 82.04 रुपये तक भी लुढ़की। इस मामूली गिरावट के बावजूद रुपया लगातार डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। सुबह 10:30 बजे तक के कारोबार के बाद मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा 25 पैसे की मजबूती के साथ 82 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही थी।

माना जा रहा है कि डॉलर इंडेक्स में आई कमजोरी और भारतीय बाजार में डॉलर का प्रवाह बढ़ जाने के कारण अमेरिकी मुद्रा में गिरावट की स्थिति बनी है। बुधवार को डॉलर इंडेक्स 100.13 के स्तर तक लुढ़क गया था। पिछले 14 महीने के दौरान डॉलर का ये अभी तक का सबसे निचला स्तर है।

डॉलर इंडेक्स में गिरावट की वजह एशिया की दूसरी मुद्राओं को भी मजबूती मिली है। मुद्रा बाजार में फिलहाल डॉलर के मुकाबले साउथ कोरियाई मुद्रा 1.03 प्रतिशत, मलेशियाई मुद्रा 0.78 प्रतिशत, इंडोनेशियाई मुद्रा 0.65 प्रतिशत, ताइवान का डॉलर 0.38 प्रतिशत, थाई मुद्रा 0.14 प्रतिशत और हांगकांग तथा सिंगापुर के डॉलर 0.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।