नई दिल्ली, 15 मार्च । मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने भी आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है। हालांकि पहले 1 घंटे के कारोबार में बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है, जिसकी वजह से अभी भी पूरे दिन के कारोबार को लेकर आशंका बनी हुई है। इसके पहले भी सोमवार और मंगलवार के कारोबार में शेयर बाजार ने शुरुआती मजबूती हासिल करने के बाद दिन के कारोबार में अपनी बढ़त गंवा कर लाल निशान में कारोबार का अंत किया था। आज भी जैसे जैसे समय बीत रहा है, वैसे वैसे बाजार में गिरावट का रुख बनता नजर आने लगा है। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.57 प्रतिशत और निफ्टी 0.63 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से लार्सन एंड टूब्रो, यूपीएल, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाइटन कंपनी के शेयर 2.46 प्रतिशत से लेकर 1.96 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी और भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ओएनजीसी और नेस्ले के शेयर 1.27 प्रतिशत से लेकर 0.26 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,933 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,477 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 456 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 4 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 45 शेयर हरे निशान में और 5 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
पॉजिटिव ग्लोबल माहौल के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने भी आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 368.35 अंक उछलकर 58,268.54 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही तेज लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स 573.44 अंक की मजबूती के साथ 58,473.63 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिससे ये सूचकांक तेजी से अपनी बढ़त खोने लगा।
बीच में खरीदारों ने कई बार लिवाली का जोर बनाकर बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली के दबाव के कारण इस सूचकांक की चाल में ज्यादा सुधार नहीं हो सका। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 327.97 अंक की बढ़त के साथ 58,228.16 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 123.15 अंक की बढ़त के साथ 17,166.45 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में हुई तेज लिवाली के कारण निफ्टी भी 168.05 अंक की मजबूती के साथ 17,211.35 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
कुछ पलों की खरीदारी के बाद शुरू हुई बिकवाली ने निफ्टी को भी गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। बीच-बीच में हो रही लिवाली के बावजूद निफ्टी लगातार ऊपरी स्तर से नीचे की ओर खिसकता चला गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 106.95 अंक की मजबूती के साथ 17,150.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 261.21 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,161.40 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 244.20 अंक यानी 1.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,287.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 337.66 अंक यानी 0.58 प्रतिशत टूट कर 57,900.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 111 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,043.30 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।