शुरुआती कमजोरी के बाद रिकवरी की ओर शेयर बाजार

नई दिल्ली, 23 मार्च । कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार भी आज कमजोरी के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में कुछ देर तक बिकवाली का दबाव बना रहा, लेकिन उसके बाद खरीदारी का जोर बन जाने की वजह से शेयर बाजार निचले स्तर से काफी हद तक रिकवरी करने में सफल रहा। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.10 प्रतिशत और निफ्टी 0.01 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अडाणी पोर्ट्स, नेस्ले, लार्सन एंड टूब्रो और बजाज फाइनेंस के शेयर 1.68 प्रतिशत से लेकर 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजी, विप्रो, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.42 प्रतिशत से लेकर 0.78 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,908 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,172 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 736 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बना हुआ था। दूसरी ओर 11 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज वैश्विक दबाव के कारण 153.18 अंक की कमजोरी के साथ 58,061.41 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक गिर कर 57,838.85 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदारों ने जोर बना दिया, जिससे सेंसेक्स तेजी से रिकवर करते हुए ऊपर चढ़ने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 56.41 अंक की कमजोरी के साथ 58,158.18 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 54.50 अंक की गिरावट के साथ 17,097.40 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक भी 106 अंक से अधिक का गोता लगाकर 17,045.30 अंक तक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक में भी रिकवरी नजर आने लगी। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 1.90 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 17,150 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी कमजोर शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 168.85 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,045.74 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 29.80 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,122.10 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 139.91 अंक यानी 0.24 प्रतिशत उछल कर 58,214.59 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 44.40 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,151.90 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।