नई दिल्ली, 24 अगस्त । मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज बढ़त बनी हुई है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक बाजार में लगातार तेजी बनी रही। हालांकि इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर शेयर बाजार में मामूली गिरावट का रुख भी बना। पहले घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.63 प्रतिशत और निफ्टी 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी एंटरप्राइजेज, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडाणी पोर्ट्स और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 2.50 प्रतिशत से लेकर 1.59 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 0.25 प्रतिशत और डिवीज लेबोरेट्रीज के शेयर 0.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,941 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,467 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 474 गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सभी शेयर अभी तक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 48 हरे निशान में और सिर्फ 2 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 289.21 अंक की मजबूती के साथ 65,722.51 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण थोड़ी देर में ही ये सूचकांक उछल कर 65,913.77 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि सुबह 10 बजे के करीब बाजार में बिकवाली का दबाव बनने पर इस सूचकांक में में गिरावट भी आई। बाजार में लगातार जारी खरीद और बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 414.97 अंक की मजबूती के साथ 65,848.27 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 95.15 अंक की तेजी के साथ 19,535.15 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवाली का सपोर्ट मिल जाने के कारण ये सूचकांक उछल कर 19,584.45 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि सुबह 10 बजे के करीब बिकवाली की वजह से इस सूचकांक में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 118.75 अंक की बढ़त के साथ 19,562.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने भी आज प्री ओपनिंग सेशन में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 164.94 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,598.24 अंक के स्तर पर था। इसी तरह निफ्टी 93.10 यानी 0.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,537.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 213.27 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,433.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी ने 47.55 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,444 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।