नई दिल्ली, 24 मई । ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेत का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी नजर आया। आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। लेकिन थोड़ी ही देर में खरीदारों ने बाजार में लिवाली शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक निचले स्तर से काफी हद तक रिकवर करने में सफल रहे। पहले घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ और निफ्टी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती पहले घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा के शेयर 1.03 प्रतिशत से लेकर 0.73 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 1.12 प्रतिशत से लेकर 0.56 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,865 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,159 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 706 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 13 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान में और 21 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
वैश्विक दबाव की वजह से बीएसई का सेंसेक्स आज 147.51 अंक टूटकर 61,834.28 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के कुछ देर बाद ही बाजार में खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक ने निचले स्तर से तेज रिकवरी की। सुबह 10 बजे तक के कारोबार में सेंसेक्स निचले स्तर से रिकवरी करके हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा था। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 89.86 अंक की मजबूती के साथ 62,071.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 53.20 अंक की कमजोरी के साथ 18,294.80 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही मामूली बिकवाली होने के बाद खरीदार एक्टिव होकर लिवाली करने लगे, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी तेजी आ गई। सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी निचले स्तर से रिकवरी करके हरे निशान में अपना स्थान बना लिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 22.70 अंक की मजबूती के साथ 18,370.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 147.18 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 61,834.61 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 55 अंक यानी 0.30 प्रतिशत फिसल कर 18,293 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 18.11 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,981.79 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 33.60 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,348 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।