नई दिल्ली, 18 जुलाई । ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले संकेत और एशियाई बाजारों में दबाव के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला आज भी जारी है। घरेलू शेयर बाजार ने आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए कारोबार की शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार में ही दोनों सूचकांकों ने तेज उछाल के साथ मजबूती का एक और नया रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद मुनाफावसूली का दबाव बन जाने की वजह से दोनों सूचकांक ऊपरी स्तर से नीचे आ गए। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत और निफ्टी 0.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार चौथे कारोबारी दिन भी रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रहा। पहले 1 घंटे के कारोबार में ही शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई ओपनिंग और ऑल टाइम हाई लेवल का रिकॉर्ड बना दिया। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स उछलकर 67 हजार अंक के स्तर के काफी करीब पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी ने भी उछल कर 19,800 अंक के स्तर को पार कर लिया। लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू कर देने की वजह से दोनों सूचकांक सर्वोच्च शिखर से फिसल कर थोड़ा नीचे आ गए।
पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंफोसिस, एक्सिस बैंक, अडाणी इंटरप्राइजेज, आईसीआईसीआई बैंक और बीपीसीएल के शेयर 1.22 प्रतिशत से लेकर 1 प्रतिशत तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एलटी माइंडट्री, टाइटन कंपनी, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा के शेयर 2 प्रतिशत से लेकर 0.72 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,910 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,082 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 828 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 13 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान में और 27 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 239.03 अंक की मजबूती के साथ 66,828.96 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स उछलकर 66,985.50 अंक के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचा। इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा बिकवाली शुरू कर जाने की वजह से इसमें गिरावट आती चली गई। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 193.44 अंक की मजबूती के साथ 66,783.37 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 76.05 अंक की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 19,787.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही ये सूचकांक उछल कर 19,811.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में शुरू हुई बिकवाली के कारण इस सूचकांक में भी गिरावट आ गई। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 51.50 अंक की बढ़त के साथ 19,762.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी मामूली मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 126.69 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,716.62 अंक के स्तर पर था। निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 50.05 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,761.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 529.03 अंक यानी 0.80 प्रतिशत मजबूत होकर 66,589.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने 146.95 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,711.45 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।