नई दिल्ली, 06 अप्रैल। वैश्विक बाजार में कमजोरी और रिजर्व बैंक के ब्याज दरों पर फैसला आने से पहले गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट है। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 95.95 अंक यानी 0.16 फीसदी लुढ़क कर 59,593.36 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 23.65 अंक यानी 0.13 फीसदी फिसलकर 17,533.40 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स करीब 150 अंक तक लुढ़का, जबकि निफ्टी 17550 के नीचे आ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में गिरावट और 8 शेयरों में तेजी दिख रही है। हालांकि, अडाणी समूह के 10 में से 7 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 582.87 अंक यानी 0.99 फीसदी उछलकर 59,689.31 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 159 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 17,557.05 के स्तर पर बंद हुआ था।