शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी का रुख

नई दिल्ली, 31 मार्च । साल 2022-23 के आखिरी दिन आज घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है। बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की। बीच-बीच में बिकवाली के मामूली झटके भी लगे। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक एक प्रतिशत से अधिक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 1.15 प्रतिशत और निफ्टी 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, नेस्ले और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर 3.28 प्रतिशत से लेकर 2.09 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर सन फार्मास्यूसिटिकल, अपोलो हॉस्पिटल, एशियन पेंट्स, आईटीसी और बजाज फाइनेंस के शेयर 1.04 प्रतिशत से लेकर 0.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,986 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,724 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 262 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 6 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान में और 11 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई के सेंसेक्स ने आज 313.77 अंक की तेजी के साथ 58,273.86 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया। चौतरफा लिवाली की वजह से शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स उछलकर 58,709.17 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बिकवाली के दबाव में इसमें मामूली गिरावट भी आई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 667.82 अंक की तेजी के साथ 58,627.91 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 129.65 अंक की छलांग लगाकर 17,210.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने की वजह से ये सूचकांक उछलकर 17,289.75 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई बिकवाली की वजह से निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलता हुआ भी नजर आया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 186.30 अंक की मजबूती के साथ 17,267 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 32.34 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,992.43 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 156.60 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,237.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 346.37 अंक यानी 0.60 प्रतिशत मजबूत होकर 57,960.09 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 129 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,080.70 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।