- ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से बढ़ी बिकवाली
नई दिल्ली, 9 मार्च। वीकली एक्सपायरी के दिन आज भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा। माना जा रहा है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक यूएस फेड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने की आशंका की वजह से दुनिया के अन्य बाजारों की तरह भारतीय बाजार भी दबाव में आकर कारोबार करते रहे। बिकवाली के दबाव की वजह से शेयर बाजार आज करीब 1 प्रतिशत तक गिर गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.90 प्रतिशत और निफ्टी 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे और मंझोले शेयरों पर भी बिकवाली का दबाव बना रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। स्मॉल कैप इंडेक्स भी आज 0.20 प्रतिशत टूट कर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान रियल्टी, ऑटोमोबाइल और आईटी सेक्टर के शेयरों में जमकर बिकवाली होती रही। इसी तरह एफएमसीजी, एनर्जी और बैंकिंग शेयरों पर भी बिकवाली का दबाव बना रहा। दूसरी ओर मेटल इंडेक्स आज बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा।
आज के कारोबार में हुई जोरदार बिकवाली की वजह से शेयर बाजार के निवेशकों को एक ही दिन में करीब 2 लाख करोड़ रुपये का चूना लग गया। स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) आज के कारोबार के बाद घट कर 264.27 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार का कारोबार खत्म होने के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 266.24 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 1.97 लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई। दूसरे शब्दों में निवेशकों का टोटल वेल्थ आज 1.97 लाख करोड़ रुपये घट गया।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान बीएसई में 3,615 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,577 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,916 शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 122 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। एनएसई में आज 2,027 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 809 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए जबकि 1,218 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 23 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान में और 37 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
वैश्विक दबाव के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। ये सूचकांक 119 अंक उछलकर 60,467.09 अंक के स्तर पर खुला। आज का कारोबार शुरू होते ही बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स तेजी से नीचे गिरने लगा। हालांकि शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद खरीदारों ने बाजार में लिवाली का जोर बनाकर सेंसेक्स को सपोर्ट करने की कोशिश भी की, जिससे इस सूचकांक की चाल में कुछ देर के लिए सुधार भी हुआ।
दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले से ही एक बार फिर बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स लगातार गिरता चला गया। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 597.56 अंक टूट कर आज के सबसे निचले स्तर 59,750.53 अंक तक पहुंच गया। आखिरी मिनटों में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने निचले स्तर से मामूली सुधार करके 541.81 अंक की कमजोरी के साथ 59,806.28 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 17.65 अंक की तेजी के साथ 17,772.05 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार से ही बाजार में बिकवाली शुरू हो जाने की वजह से निफ्टी की चाल भी में भी गिरावट आने लगी। सुबह 10:30 बजे के करीब खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश की, जिससे इस सूचकांक की चाल में भी थोड़ी तेजी आती नजर आई।
दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में बिकवाल पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए, जिससे निफ्टी लगातार गिरता चला गया। शाम 3 बजे के करीब बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक 180.80 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 17,573.60 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मामूली खरीदारी के कारण निफ्टी निचले स्तर से थोड़ी रिकवरी करके 164.80 अंक की गिरावट के साथ 17,589.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील 1.60 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 1.03 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 0.96 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.89 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। अडाणी इंटरप्राइजेज 4.24 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.24 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.88 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.40 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 2.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।