बिकवाली के दबाव में गिरा शेयर बाजार, निवेशकों को लगा 17 हजार करोड़ का चूना

बिकवाली के दबाव में गिरा शेयर बाजार, निवेशकों को लगा 17 हजार करोड़ का चूना

नई दिल्ली, 15 जून । वीकली एक्सपायरी के दिन आज घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार ने आज मिले-जुले कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के पहले घंटे के कारोबार में बाजार खरीदारी के सपोर्ट में कुछ देर तक हरे निशान में बना रहा। सुबह 11 बजे से थोड़ी देर पहले ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में गिरकर बंद हुए।

आज की गिरावट की वजह से सेंसेक्स एक बार फिर 63 हजार अंक के स्तर से और निफ्टी 18,700 अंक से नीचे फिसल गए। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.49 प्रतिशत और निफ्टी 0.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए। बाजार में आई कमजोरी के कारण निवेशकों को एक दिन में ही 17 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज के कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली का दबाव बना रहा। इसके अलावा आईटी, रियल्टी और टेलीकॉम सेक्टर के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल और फार्मास्यूटिकल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। ब्रॉडर मार्केट में भी आज खरीदारी होती रही, जिसकी वजह से बीएसई के मिडकैप इंडेक्स ने 0.30 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में आई गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 17 हजार करोड़ रुपये की कमी आ गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 290.72 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 290.89 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 17 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,664 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,748 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,777 शेयरों में गिरावट का रुख रहा।139 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,080 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 851 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,229 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर बढ़त के साथ और 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान में और 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 74.73 अंक की कमजोरी के साथ 63,153.78 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने 63,310.96 अंक तक पहुंचने में सफलता पाई। इसके बाद बाजार पर बिकवाल हावी हो गए, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया। खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि ये सूचकांक संभल नहीं सका। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स ने 310.88 अंक की कमजोरी के साथ 62,917.63 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 18.55 अंक की बढ़त के साथ 18,774.45 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही इस सूचकांक में गिरावट का रुख बना लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछलकर 18,794.10 अंक के स्तर तक पहुंच गया। सुबह 10:30 बजे के बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ने लगा, जिससे इस सूचकांक में भी गिरावट आने लगी। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 67.80 अंक की कमजोरी के साथ 18,688.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिनभर की खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अपोलो हॉस्पिटल 4.19 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 2.73 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 2.22 प्रतिशत, सिप्ला 1.99 प्रतिशत और बीपीसीएल 1.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प 3.02 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.98 प्रतिशत, विप्रो 1.89 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.74 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा 1.67 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।