नई दिल्ली, 11 जुलाई । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 50वीं बैठक शुरू हो गई है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस बैठक की शुरुआत में सीतारमण ने जीएसटी परिषद- एक यात्रा की ओर 50 कदम नामक एक लघु फिल्म जारी की।
वित्त मंत्री कार्यालय ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि अबतक हुई 49 बैठकों में जीएसटी परिषद ने सहकारी संघवाद की भावना के साथ करीब 1500 निर्णय लिये हैं। जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक एक मील का पत्थर है, जो सहकारी संघवाद की सफलता और एक अच्छी एवं सरल कर व्यवस्था की स्थापना का संकेत देती है।
जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक के अवसर पर निर्मला सीतारमण ने एक विशेष कवर और अनुकूलित मायस्टैम्प भी जारी किया। वित्त मंत्री की अध्यक्षता में हो रही जीएसटी परिषद की बैठक में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्री और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा दिल्ली सर्कल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल भी मौजूद रहे।