अजय बंगा के विश्व बैंक अध्यक्ष चुने जाने पर सीतारमण ने दी बधाई

अजय बंगा के विश्व बैंक अध्यक्ष चुने जाने पर सीतारमण ने दी बधाई

नई दिल्ली, 04 मई । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अजय बंगा के विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है। सीतारमण ने गुरुवार को ट्विट कर कहा है कि मुझे विश्वास है कि आप विश्व बैंक के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कॉर्पोरेट जगत में अपने व्यापक अनुभव का उपयोग करेंगे।

विश्व बैंक के 25 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार को अजय बंगा को अध्यक्ष के रूप में 5 साल के कार्यकाल के लिए चुना है। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अजय बंगा 2 जून को विश्व बैंक के 14वें अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। वह विश्व बैंक के मौजूदा प्रमुख डेविड मालपास की जगह लेंगे। भारत में जन्मे बंगा मास्टरकार्ड के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रह चुके हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने फरवरी के अंत में विश्व बैंक अध्यक्ष पद के लिए अजय बंगा को नामित किया था। बंगा इस पद पर पहुंचने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं।

अजय बंगा का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में एक सैनी सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्निटेंट-जनरल थे। भारत सरकार ने साल 2016 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया था।