ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी

ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी

नई दिल्ली, 06 मार्च । ग्लोबल मार्केट से आज (सोमवार) पॉजिटिव संकेत दिख रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार के कारोबार में वॉल स्ट्रीट के तीनों इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार करके बंद हुए थे। इसी तरह यूरोपीय बाजार में भी तेजी का रुख बना हुआ था। एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर तेजी देखी जा रही है। हालांकि एशिया के दो प्रमुख सूचकांक फिलहाल लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

शुक्रवार के कारोबार में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांकों ने बढ़त के साथ अपने कारोबार का अंत किया था। नैस्डेक 226.02 अंक यानी 1.97 प्रतिशत उछाल के साथ 11,689.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 64.29 अंक यानी 1.61 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,045.64 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया था। इसके अलावा डाओ जोंस 387.40 अंक यानी 1.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,390.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

जानकारों के मुताबिक अमेरिकी बाजार को फिलहाल जॉब ओपनिंग के आंकड़ों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व (यूएस फेड) के चेयरमैन की टेस्टिमोनी का इंतजार है। 8 मार्च को जॉब ओपनिंग के आंकड़े आएंगे। इसी तरह यूएस फेड के चेयरमैन की ओर से 7 और 8 मार्च को ब्याज दरों के संबंध में संकेत दिया जा सकता है। यूएस फेड 22 मार्च को पॉलिसी दरों का ऐलान करने वाला है। इसके अलावा 14 मार्च को अमेरिका के महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं। इस आंकड़े के आधार पर अनुमान लगाया जा सकेगा कि 22 मार्च को पॉलिसी दरों को लेकर यूएस फेड का क्या रुख हो सकता है।

पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को यूरोपीय बाजार भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे थे। एफटीएसई इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 7,947.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि सीएसी इंडेक्स ने 63.90 अंक यानी 0.87 प्रतिशत उछलकर 7,348.12 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था। यूरोपीय बाजार में डीएएक्स इंडेक्स ने पिछले कारोबारी सत्र में सबसे अधिक छलांग लगाई थी। ये सूचकांक 250.75 अंक यानी 1.61 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,578.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है। भारतीय शेयर बाजार के अलावा एशिया के 9 प्रमुख शेयर बाजारों में से 7 बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि दो बाजारों में गिरावट का रुख बना हुआ है। अभी तक के कारोबार में सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,607.93 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.57 प्रतिशत टूट कर 6,818.12 अंक के स्तर पर बना हुआ है।

एसजीएक्स निफ्टी 176.50 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की उछाल के साथ 17,531.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 420.69 अंक यानी 1.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,919.56 अंक के स्तर पर बना हुआ नजर आ रहा है। जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,247.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वही हैंग सेंग इंडेक्स 145.70 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ 20,575.16 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 62.85 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,661.57 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,431.08 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,316.32 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।