शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में रिकवरी के संकेत

नई दिल्ली, 05 मई । कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि बाजार खुलने के तुरंत बाद लिवाली का जोर बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने शुरुआती कारोबार में निचले स्तर से जबरदस्त रिकवरी करने में कामयाबी हासिल की। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.33 प्रतिशत और निफ्टी 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एक्सिस बैंक, टाइटन कंपनी, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टूब्रो और नेस्ले के शेयर 2.01 प्रतिशत से लेकर 1.18 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 4.50 प्रतिशत से लेकर 0.90 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,898 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,101 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 797 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 10 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में और 26 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 586.15 अंक टूटकर 61,163.10 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदार बाजार पर हावी हो गए और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी। बीच में यदा-कदा बिकवाली का झटका भी लगता रहा। लेकिन लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से इस सूचकांक की ऊपर चढ़ने की चाल लगातार बनी रही। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स निचले स्तर से 384.17 अंक की रिकवरी करके 201.98 अंक की कमजोरी के साथ 61,547.27 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 138.50 अंक की गिरावट के साथ 18,117.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी का जोर बन जाने के कारण इस सूचकांक ने भी तेजी से रिकवरी शुरू कर दी। बीच-बीच में लग रहे बिकवाली के झटकों के बावजूद पहले 1 घंटे का कारोबार खत्म होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी निचले स्तर से 95.35 अंक की रिकवरी करके 55.55 अंक की कमजोरी के साथ 18,200.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 322.66 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 61,163.41 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 138.50 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,117.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 555.95 अंक यानी 0.91 प्रतिशत मजबूत होकर 61,749.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 165.95 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,255.80 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।