मुंबई, 31 जुलाई । मुंबई में विरार स्टेशन के पास जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में की गई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी सहित चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में सहायक पुलिस निरीक्षक टीका राम भी शामिल है। इस घटना के बाद आरोपित आरपीएफ कांस्टेबल चेतन कुमार को दहिसर में गिरफ्तार कर लिया गया। बोरीवली रेलवे पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने मीडिया को बताया कि जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस के बी-5 बोगी में सोमवार सुबह 5ः23 बजे फायरिंग की गई । आरपीएफ के पुलिस कांस्टेबल चेतन कुमार ने सहायक पुलिस निरीक्षक टीकाराम को गोली मार दी । बीच बचाव करने वाले तीन यात्रियों की भी गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपित कांस्टेबल ने दहिसर स्टेशन पर चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और फरार होने का प्रयास करने लगा। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । बोरीवली रेलवे पुलिस ने सभी के शव शताब्दी अस्पताल भेज दिए हैं।
बताया गया है कि इस ट्रेन में सहायक पुलिस निरीक्षक टीकाराम की टीम ने सूरत स्टेशन से ड्यूटी ज्वाइन की। टीकाराम का कांस्टेबल चेतन कुमार के साथ पालघर के बाद विवाद शुरू हुआ। किस विषय पर विवाद हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। विरार स्टेशन के आसपास चलती ट्रेन में आरोपित ने टीकाराम को अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली मार दी। इसका विरोध करने वाले तीन यात्रियों को भी गोली मार दी और बोगी में टहलने लगा। ट्रेन दहिसर -मीरा रोड स्टेशन के बीच पहुंची तो आरोपित ने चेन पुलिंग की। आज ही चेतन कुमार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। इसी तरह यूरोपियन बाजार में भी तेजी का रुख बना रहा। एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का रुख बना हुआ है। एशियाई बाजार आज मिला-जुला कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक बढ़त के साथ बंदे लगा सफल रहे। डाउ जॉन्स 176.57 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,459.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,582.23 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 266.55 अंक यानी 1.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,316.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 7,694.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,476.47 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.32 प्रतिशत की छलांग लगाकर 16,469.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 3 बाजार के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि 6 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बने हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,755 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स भी 0.13 प्रतिशत टूट कर 3,366.68 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,124.28 अंक के स्तर तक लुढ़क गया है।
दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 342.34 यानी 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 33,101.57 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.68 प्रतिशत की छलांग के साथ 2,626.18 अंक के स्तर तक पहुंच गया है। हैंग सेंग इंडेक्स 301.50 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की छलांग लगाकर अभी तक के कारोबार में 20,218.06 अंक तक पहुंच गया है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,554.76 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,905.8 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,296.58 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।