शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

नई दिल्ली, 20 जुलाई । घरेलू शेयर बाजार में पिछले 5 दिनों से जारी रिकॉर्ड तोड़ तेजी के सिलसिले पर आज ब्रेक लगता नजर आ रहा है। मुनाफावसूली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार ने आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली का दबाव अधिक होने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक ज्यादातर समय लाल निशान में ही कारोबार करते रहे। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत और निफ्टी 0.23 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज, सन फार्मास्यूटिकल्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 1.99 प्रतिशत से लेकर 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, अल्ट्राटेक सीमेंट और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 8.17 प्रतिशत से लेकर 1.36 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,933 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,134 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 799 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 23 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान में और 41 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 23.10 अंक की कमजोरी के साथ 67,074.34 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक में लगातार गिरावट आती चली गई। हालांकि खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश की, जिससे ये सूचकांक कुछ देर के लिए हरे निशान में भी आया। लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से वापस नीचे लुढ़क गया। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 173.71 अंक की कमजोरी के साथ 66,923.73 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 1.45 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 19,831.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार से ही बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन गई। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 19,758.40 अंक तक पहुंचा। हालांकि बीच-बीच में हो रही लिवाली के कारण निफ्टी कुछ देर के लिए हरे निशान में भी आया। लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से गिरकर दोबारा लाल निशान में पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 44.75 अंक की गिरावट के साथ 19,788.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 15.14 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,112.58 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 11.60 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,844.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 302.30 अंक यानी 0.45 प्रतिशत मजबूत होकर 67,097.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 83.90 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,833.15 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।