सस्टैनेबल कोल सेक्टर हेतु ‘ज़िम्मेवार खनन पद्धतियों’ पर बल - श्री विक्रम देव दत्त, सचिव (कोयला मंत्रालय)

सस्टैनेबल कोल सेक्टर हेतु ‘ज़िम्मेवार खनन पद्धतियों’ पर बल - श्री विक्रम देव दत्त, सचिव (कोयला मंत्रालय)

संबलपुर, 11 नवंबर 2024: महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) में अपने दो दिवसीय दौरे पर आए श्री विक्रम देव दत्त, सचिव, भारत सरकार (कोयला मंत्रालय) ने कोल इंडिया के स्वर्ण-जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में एमसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए देश की कोयला ऊर्जा की आवश्यकताओं एवं कोयला उत्पादन के निर्धारित लक्ष्य में वृद्धि करने के लिए ज़िम्मेदार खनन पद्धतियों पर अमल करने हेतु बल दिया।

इस अवसर पर श्री पी. एम. प्रसाद, अध्यक्ष कोल इंडिया, श्री उदय अनंत कावले, सीएमडी एमसीएल, श्री एस. के. कस्सी, संयुक्त सचिव (कोयला), एमसीएल के वरिष्ठ प्रबंधन, पूर्व निदेशक और श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

कोयला सचिव श्री दत्त ने अपने संबोधन के दौरान कोयला उत्पादन में निरंतर वृद्धि के लिए टीम एमसीएल की सराहना करते हुए कहा कि एमसीएल, कोल इंडिया के प्रदर्शन का आधार है। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान एमसीएल के अतुलनीय योगदान की भी प्रशंसा की।

श्री दत्त ने जागरूक खनन को कोयला क्षेत्र में नए मार्गदर्शक बनाने का आग्रह किया, जिससे सतत विकास के साथ-साथ पर्यावरणीय और सामाजिक चिंताओं पर ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भारत की ऊर्जा उत्पादन में प्रगति में प्राकृतिक संपदा और स्थानीय समुदायों पर दुष्प्रभाव न हो।

इसके पूर्व कार्यक्रम में श्री उदय अनंत कावले, सीएमडी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एमसीएल की निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित किया।

कोल इंडिया के अध्यक्ष श्री पी. एम. प्रसाद ने भी टीम एमसीएल के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और विविधीकरण के बदलते व्यावसायिक परिदृश्य के लिए नई रणनीतियां बनाने पर जोर दिया।

अपने दौरे के दौरान, श्री दत्त ने संबलपुर मुख्यालय में एमसीएल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर क्षेत्र और ईब वैली वाशरी सहित विभिन्न खनन कार्यों का निरीक्षण किया।