ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में भी मजबूती

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में भी मजबूती

नई दिल्ली, 24 अगस्त । ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक पिछले सत्र के दौरान बढ़त के साथ बंद हुए। इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र में लगातार मजबूती के साथ कारोबार करते रहे। एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर बढ़त के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है।

टेक शेयरों में आई तेजी के कारण पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में उत्साह का माहौल बना रहा। डाउ जॉन्स 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 34,518.18 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.10 प्रतिशत की छलांग लगा कर 4,436.01 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 215.15 अंक यानी 1.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,721.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पिछले सत्र के दौरान यूरोपीय बाजार में भी पॉजिटिव रुख बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,320.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.08 अंक की तेजी के साथ 7,246.62 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,728.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में भी आज मजबूती नजर आ रही है। गिफ्ट निफ्टी 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,571 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 143.90 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,162.94 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 341.006 अंक यानी 1.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,186.98 अंक के स्तर तक पहुंच गया है। इसी तरह ताईवान वेटेड इंडेक्स 126.52 अंक यानी 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 16,703.42 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोस्पी इंडेक्स 1.01 प्रतिशत मजबूत होकर 2,530.93 3 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,179.91 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,561.42 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.08 प्रतिशत उछल कर 6,927.06 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,092.88 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।