ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी

नई दिल्ली, 28 अप्रैल । ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। लगातार गिरावट का सामना करने के बाद ग्लोबल मार्केट में आज मजबूती नजर आ रही है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक 1.5 प्रतिशत से लेकर करीब 2.5 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार में भी आमतौर पर मजबूती का रुख बना रहा। वहीं, एशियाई बाजार भी आज मजबूत होकर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। हालांकि भारत के अलावा शेष 9 एशियाई बाजारों में से 3 में मामूली गिरावट का रुख भी बना हुआ है।

कंपनियों के बेहतर नतीजे की वजह से वॉल स्ट्रीट पर बना दबाव पिछले कारोबारी सत्र में छंटता नजर आया। डाओ जोंस 524.29 अंक यानी 1.57 प्रतिशत उछलकर 33,826.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 79.36 अंक यानी 1.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,135.35 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 287.89 अंक यानी 2.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ 12,142.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

बताया जा रहा है कि कल आये अमेजन के नतीजों से बाजार में उत्साह की स्थिति बनी है। अमेजन की आय करीब 9 प्रतिशत बढ़कर 12,740 करोड़ डॉलर के स्तर पर आ गई है। इसके अलावा मेटा के बेहतर नतीजों की वजह से पिछले कारोबारी सत्र में टेक शेयरों में भी तेजी का रुख बना रहा।

यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र में आमतौर पर मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे। हालांकि एफटीएसई इंडेक्स में बिकवाली का दबाव हावी रहा। ये सूचकांक 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,831.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स ने 0.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,483.84 अंक के स्तर पर पिछले सत्र में अपने कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 15,800.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। भारत के अलावा शेष 9 बाजारों में से 6 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में और 3 सूचकांक मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,276.26 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं कोस्पी इंडेक्स में 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई है। फिलहाल ये सूचकांक 2,495.43 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 0.18 प्रतिशत टूटकर 6,933.21 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

दूसरी ऑफ एसजीएक्स निफ्टी 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,000 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निक्केई इंडेक्स 277.18 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की छलांग लगाकर 28,734.86 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। हैंग सेंग भी इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 172.95 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,013.23 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.79 प्रतिशत की छलांग के साथ 15,532.79 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,537.59 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,307.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।