नई दिल्ली, 15 मार्च । लगातार गिरावट का सामना करने के बाद आज ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट में उत्साह का माहौल नजर आया, जिसकी वजह से अमेरिकी बाजार के तीनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। इसी तरह यूरोपीय बाजार में भी तेजी बनी रही। मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण एशियाई बाजारों में भी आज मजबूती के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है।
पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक 2.14 प्रतिशत से लेकर 1.06 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 336.26 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की उछाल के साथ 32,155.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाओ जोंस लगातार पांच दिन की गिरावट के बाद पहली बार मजबूती दर्ज करके बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 64.80 अंक की छलांग लगाकर 1.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,920.56 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 239.31 अंक यानी 2.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,428.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पिछले कारोबारी सत्र में बैंकिंग सेक्टर समेत वॉल स्ट्रीट के हर सेक्टर में तेजी का रुख बना रहा। माना जा रहा है कि महंगाई दर के आंकड़ों में आई कमी की वजह से वॉल स्ट्रीट में उत्साह का माहौल बना है। कल आए महंगाई के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी के महीने में अमेरिका में महंगाई दर घटकर 6 प्रतिशत हो गई है, जबकि इसके पहले जनवरी में महंगाई दर 6.4 प्रतिशत और दिसंबर में 6.5 प्रतिशत थी। फरवरी में महंगाई दर सितंबर 2021 के बाद पहली बार सबसे निचले स्तर पर पहुंची है।
यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र में तेजी का रुख बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 88.48 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,637.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स 130.07 अंक यानी 1.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,141.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स ने 273.36 अंक यानी 1.79 प्रतिशत की छलांग लगाकर 15,232.83 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया।
अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में बने उत्साह के माहौल का असर आज एशियाई बाजारों के कारोबार पर भी साफ साफ नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 98 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,209.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,260.23 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 1.11 प्रतिशत उछलकर 3,164.64 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि हैंग सेंग इंडेक्स 223.18 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,471.14 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कोस्पी इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 1.46 प्रतिशत उछलकर 2,383.36 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 108.80 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,469.22 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 2.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,557.07 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,656.34 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,267.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।