नई दिल्ली, 07 अप्रैल। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें 2 रुपये बढ़ जाएंगी। नई दरें आज रात 12 बजे से ही लागू होंगे।
राजस्व विभाग की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क पर 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू होंगीं। फिलहाल सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपये और डीजल पर 15.80 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क वसूल रही है। इस इजाफा के बाद पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 21.90 रुपये लीटर और डीजल पर 17.80 रुपये लीटर लगेगी।
केंद्र सरकार ने यह फैसला वैश्विक कच्चे तेल क्रूड ऑयल की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और ट्रंप प्रशासन की ओर से जवाबी टैरिफ के ऐलान के बीच लिया है। नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर है। उत्पाद शुल्क बढ़ने के साथ पेट्रोल और डीजल पर वैट और सेस भी बढ़ जाएगा। इसी आधार पर ही नई दरें तय होंगे। नई दरें 8 अप्रैल से लागू होंगी।