पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर, कच्चा तेल 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब

पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर, कच्चा तेल 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब

जॉर्जटाउन (गुयाना), 22 अप्रैल । भारत के विदेश मंत्री विदेशमंत्री एस जयशंकर तीन दिवसीय दौरे पर कल (शुक्रवार) गुयाना पहुंचे। यहां उन्होंने जमैका के विदेशमंत्री कामिना जॉनसन स्मिथ के साथ चौथी भारत-कैरीकॉम (कैरेबियन कम्युनिटी एंड कॉमन मार्केट) मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापार, जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद से निपटने सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जयशंकर ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट संदेश में कहा-हम सभी को आमंत्रित करने के लिए एफएम गुयाना ह्यूग टॉड को धन्यवाद। इससे पहले गुयाना पहुंचने पर जयशंकर का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद सूरीनाम के अपने समकक्ष अल्बर्ट रामदीन के साथ भी बैठक की और दोनों देशों के बीच पुराने संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया। नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी का रुख है। पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 82 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 0.56 डॉलर यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 81.66 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.50 डॉलर यानी 0.36 फीसदी बढ़कर 77.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।