नई दिल्ली, 06 जनवरी । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे। इसी तरह यूरोपियन बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दबाव में ही काम करते रहे। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में आज आम तौर पर मजबूती का रुख बना हुआ है। सिंगापुर के शेयर बाजार को छोड़ कर एशिया के शेष सभी प्रमुख शेयर बाजार मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी शेयर बाजार छंटनी की आशंका को लेकर दबाव का शिकार हो गया। नैस्डेक 153.52 अंक यानी 1.47 प्रतिशत टूटकर 10,305.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,808.10 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डाओ जोंस 339.69 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32,930.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि आज यूएस फ्यूचर्स में रिकवरी का रुख बनता नजर आ रहा है।
वॉल स्ट्रीट के दिग्गज शेयरों में से चेवरॉन, मार्क एंड कंपनी, वेरीजॉन, बोइंग और ऐमजेन के शेयर 1.79 प्रतिशत से लेकर 0.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर माइक्रोसॉफ्ट, यूनाइटेड हेल्थ, सेल्स फोर्स डॉट कॉम, अमेरिकन एक्सप्रेस और हनीवेल इंटरनेशनल के शेयर 2.96 प्रतिशत से लेकर 1.85 प्रतिशत तक की गिरावट का शिकार होकर टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
इसके पहले यूरोपियन बाजार भी लगातार दबाव में काम करते नजर आए। एफटीएसई इंडेक्स को छोड़कर शेष दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,633.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स ने 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,761.50 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.38 प्रतिशत टूट कर 14,436.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में आई गिरावट के विपरीत एशियाई बाजारों में आज मजबूती का माहौल नजर आ रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स के अलावा शेष सभी इंडेक्स मजबूती से के साथ कारोबार कर रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,073.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 170.22 अंक यानी 0.66 प्रतिशत उछलकर 25,991.02 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।
हैंग सेंग इंडेक्स 113.79 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,165.96 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। ताइवान वेटेड इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 0.48 प्रतिशत उछलकर 14,370.07 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स भी फिलहाल 1.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,295.8 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। जबकि सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,676.58 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,676.42 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,166.91 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजारों में सिर्फ स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स में फिलहाल गिरावट का रुख है। ये सूचकांक अभी 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,285.53 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।