नई दिल्ली, 01 मई । देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) की थोक बिक्री अप्रैल में सात फीसदी बढ़कर 1,60,529 इकाई रही। कंपनी की घरेलू बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर नौ फीसदी बढ़कर 1,43,558 इकाई हो गई।
एमएसआई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अप्रैल में उसकी कुल थोक बिक्री सात फीसदी बढ़कर 1,60,529 इकाई रही है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने डीलरों को 1,50,661 इकाइयां भेजी थी। कंपनी के मुताबिक उसकी घरेलू बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर नौ फीसदी बढ़कर 1,43,558 इकाई हो गई।
कंपनी के मुताबिक इस दौरान ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री सालाना आधार पर 18 फीसदी घटकर 14,110 इकाई रह गई है। वहीं, कॉम्पैक्ट खंड में बिक्री 27 फीसदी बढ़कर 74,935 इकाई हो गई। इस खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
एमएसआई ने बताया कि ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और एर्टिगा जैसे वाहनों की बिक्री अप्रैल में आठ फीसदी बढ़कर 36,754 इकाई हो गई। हालांकि, निर्यात पिछले साल अप्रैल में 18,413 इकाइयों की तुलना में आठ फीसदी घटकर 16,971 इकाई रह गया है।