नई दिल्ली, 06 जनवरी । देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने नये साल में ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने अपनी मध्यम आकार की एसयूवी ग्रैंड विटारा के दो सीएनजी संस्करण लॉन्च किए हैं। इनकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 12.85 लाख रुपये और 14.84 लाख रुपये है।
एमएसआई ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि ग्रैंड विटारा का सीएनजी संस्करण 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की ईंधन दक्षता के साथ पांच-स्पीड मैनुअल गियर के साथ उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक ग्रैंड विटारा सीएनजी अब दो वेरिएंट्स डेल्टा और ज़ेटा में उपलब्ध है। ग्रैंड विटारा सीएनजी के डेल्टा वेरिएंट की कीमत 12.85 लाख रुपये है, जबकि इसका जेटा वेरिएंट 14.84 लाख रुपये में उपलब्ध है।
कंपनी ने कहा कि ग्रैंड विटारा के सीएनजी संस्करण को 30,723 रुपये से शुरू होने वाले मासिक सदस्यता शुल्क पर मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है। गौरतलब है कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी का मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर सीएनजी से होगा।