नई दिल्ली, 05 जुलाई । देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को अपनी पहली प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 28.42 लाख रुपये तक जाती है। मारुति के इनविक्टो कार को हर महीने 61,860 रुपये के सब्सक्रिप्शन पर लिया जा सकता है।
कंपनी ने इसकी बुकिंग 19 जून से शुरू कर चुकी है। मारुति ने इनविक्टो को बाजार में उतारने के साथ ही पहली बार 20 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले खंड में अपना कदम रखा है। इस बहुद्देशीय वाहन (एमपीवी) की कीमत 24.8 लाख रुपये से 28.4 लाख रुपये के बीच है। एमएसआई ने तीन कतारों वाली सीटों से सजी इनविक्टो को तीन श्रेणियों में उतारा है। इनविक्टो दो लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है।
एमएसआई के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने बताया कि इस मॉडल को नेक्सा के ग्राहकों की आधुनिक पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि हाइब्रिड इंजन के साथ यह कार 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी, जो 9.5 सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड पर पहुंच सकती है। ग्राहक इस कार को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से या नेक्सा डीलरशिप पर 25 हजार रुपये की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। इसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से रहेगा।