बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी

- निवेशकों को एक दिन में 1 लाख करोड़ से ज्यादा का फायदा

नई दिल्ली, 28 अगस्त । पिछले सप्ताह के आखिरी दो कारोबारी दिन के दौरान गिरावट का सामना करने के बाद आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। हालांकि आज दिन भर लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बनी रही, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता रहा। आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत और निफ्टी 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के दौरान रियल्टी, कैपिटल गुड्स, फार्मास्यूटिकल, इंडस्ट्रियल और टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर से जुड़े शेयरों में खरीदारी होती रही। कैपिटल गुड्स और रियल्टी इंडेक्स 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। ब्रॉडर मार्केट में भी आज खरीदारी का रुख बना रहा, जिसके कारण बीएससी का मिडकैप इंडेक्स 0.94 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉल कैप इंडेक्स ने 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपीटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 307.85 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इन कंपनियों का मार्केट कैपीटलाइजेशन 306.84 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.01 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान बीएसई में कुल 3,907 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 2,063 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, वहीं 1,675 शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा। जबकि 169 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। इसी तरह एनएसई में आज कुल 2,081 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,147 शेयर बढ़त के साथ और 934 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान में और 13 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसके अलावा निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 29 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में और 21 शेयर कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 21.57 अंक की मामूली बढ़त के साथ 64,908.08 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक लुढ़क कर 64,776.92 अंक तक पहुंच गया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। दोपहर 2 बजे के करीब ये सूचकांक 326.94 अंक की उछाल के साथ 65,213.45 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से नीचे खिसक गया। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 110.09 अंक की मजबूती के साथ 64,996.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 32.55 अंक की तेजी के साथ 19,298.35 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक लुढ़क कर 19,249.70 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने से इस सूचकांक ने 101.05 अंक की उछाल के साथ 19,366.85 अंक तक की छलांग भी लगाई। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 40.25 अंक की बढ़त के साथ 19,306.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर की खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.69 प्रतिशत, लार्सन ऐंड टुब्रो 2.16 प्रतिशत, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.92 प्रतिशत, सिप्ला 1.61 प्रतिशत और बीपीसीएल 1.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1 प्रतिशत, अंडाणु एंटरप्राइजेज 0.93 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 0.82 प्रतिशत, नेस्ले 0.69 प्रतिशत और एचसीएल टेक्नोलॉजी 0.65 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।