आयकर का तमिलनाडु में रियल एस्टेट कंपनी जी-स्क्वायर के 50 ठिकानों पर छापा

आयकर का तमिलनाडु में रियल एस्टेट कंपनी जी-स्क्वायर के 50 ठिकानों पर छापा

चेन्नई (तमिलनाडु), 24 अप्रैल। आयकर विभाग ने आज (सोमवार) तमिलनाडु में रियल एस्टेट कंपनी जी-स्क्वायर निर्माण समूह के करीब 50 ठिकानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई टैक्स चोरी के मामले में की गई है।

आयकर अधिकारियों की टीम तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई, कोयम्बटूर, त्रिची और होसुर में जी-स्क्वायर निर्माण समूह से संबद्ध करीब 50 ठिकानों को खंगाल रही है। सूत्रों के मुताबिक स्टालिन के दामाद सबरीसन के ऑडिटर के आवास के परिसरों में भी छापा मारा गया है।

यह रियल एस्टेट कंपनी कथित रूप से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके परिवार के सदस्यों की बताई गई है। जी-स्क्वायर पहले से ही राजनीतिक विवादों में घिरी हुई है।