GST revenue collection April highest ever at Rs 1.87 lakh cr
नई दिल्ली, 01 मई । आर्थिक र्मोचे पर अच्छी खबर आई है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह ने इतिहास रच दिया है। अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो जीएसटी लागू होने के बाद अबतक का सर्वाधिक कलेक्शन है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी है।
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 के पहले महीने अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा है। अप्रैल 2022 में जीएसटी राजस्व संग्रह 1,67,540 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वर्ष अप्रैल के मुकाबले इस अप्रैल में जीएसटी संग्रह में 19,495 करोड़ रुपये ज्यादा की वसूली हुई है। हालांकि, मार्च में जीएसटी संग्रह 1,60,122 करोड़ रुपये का रहा था।
आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में जीएसटी राजस्व संग्रह बीते साल के अप्रैल महीने के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक 20 अप्रैल, 2023 को एक दिन में 9.8 लाख लेन-देन हुए, जिससे एक दिन में 68,228 करोड़ रुपये जीएसटी राजस्व की वसूली हुई है। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल के कुल जीएसटी संग्रह 1,87,035 करोड़ रुपये में सीजीएसटी संग्रह 38,440 करोड़ रुपये, एसजीएसटी संग्रह 47,412 करोड़ रुपये, आईजीएसटी संग्रह 89,158 करोड़ रुपये और सेस के रूप में 12.025 करोड़ रुपये की वसूली हुई है।
उल्लेखनीय है कि जुलाई, 2017 में देश में जीएसटी सिस्टम लागू होने के बाद से सर्वाधिक राजस्व संग्रह का पिछला रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये था, जो पिछले साल अप्रैल में बना था। इस महीने का संग्रह अबतक का सर्वाधिक जीएसटी संग्रह है।