नई दिल्ली, 19 अगस्त। केंद्र सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाया है। सरकार ने मूल्य वृद्धि पर अंकुश लगाने और घरेलू बाजार में आपूर्ति में सुधार के लिए प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाया है।
वित्त मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक प्याज के निर्यात पर 31 दिसंबर, 2023 तक 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया गया है। सरकार ने निर्यात पर यह शुल्क प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लगाया है। उधर, कारोबारियों ने यह आशंका जताई है कि सितंबर महीने में प्याज की कीमतें और बढ़ने वाली हैं।
उल्लेखनीय है कि खुदरा बाजार में 20-25 रुपये प्रति किलोग्राम के बिकने वाला प्याज का भाव बढ़कर अब 35-40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।