नई दिल्ली, 4 मई । अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने का फैसला करने के बाद से ही अमेरिकी बाजार का मूड बिगड़ा नजर आ रहा है। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों ने मामूली तेजी के साथ कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर बढ़त का रुख नजर आ रहा है।
पिछले कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 270.29 अंक यानी 0.80 प्रतिशत टूट कर 35,414.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.70 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,090.75 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.46 प्रतिशत गिरकर 12,025.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आपको बता दें कि कल अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने महंगाई पर काबू पाने के लिए एक बार फिर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ ही ब्याज दरें 16 साल के सबसे ऊंचे स्तर 5.25 प्रतिशत तक पहुंच गई है। राहत की बात यही है कि बैंक की ओर से इस बात के संकेत भी दिए गए हैं कि अगर महंगाई पर काबू पाने में थोड़ी भी सफलता मिली, तो इस साल ब्याज दरों में और बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। हालांकि इसके साथ ही अमेरिकन फेडरल रिजर्व ने ये भी साफ कर दिया है कि मौजूदा कैलेंडर ईयर में ब्याज दरों में कटौती होने की उम्मीद नहीं है।
वॉल स्ट्रीट के विपरीत यूरोपीय बाजारों में कल बढ़त का रुख बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,788.37 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स में 0.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,403.83 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। वहीं डीएएक्स इंडेक्स 0.56 प्रतिशत चढ़ कर 15,815.6 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है। कोस्पी इंडेक्स को छोड़ कर शेष सभी सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। निक्केई इंडेक्स और सेट कंपोजिट इंडेक्स में छुट्टी होने के कारण आज कारोबार नहीं हो रहा है। कोस्पी इंडेक्स 0.31 प्रतिशत टूट कर फिलहाल 2,493.76 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी ओर एसजीएक्स निफ्टी 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 18,161.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की सांकेतिक बढ़त के साथ 3,263.02 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 199.86 अंक यानी 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,899.02 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वही ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.35 प्रतिशत उछल कर 15,607.32 अंत के स्तर पर पहुंच चुका है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,833.42 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.5 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,341.73 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।