वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी होंगे कल

वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी होंगे कल

नई दिल्ली, 27 फरवरी । वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़े कल (मंगलवार) जारी किए जाएंगे। रेटिंग्स एजेंसियों और कई आर्थिक संकेतकों से आर्थिक गतिविधियों में सुधार का इशारा मिलने के बावजूद आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर धीमी होकर 5 फीसदी से कम रह सकती है।

यह आंकडे राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) जारी करेगा। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में जीडीपी वृद्धि दर 6.3 फीसदी दर्ज की गई थी। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 5.4 फीसदी रही थी।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इस महीने की शुरुआत में कराए सर्वेक्षण में दिसंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 4 से 6.9 फीसदी के दायरे में रहने का अनुमान लगाया गया था। रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति की समीक्षा अनुमान में जीडीपी की वृद्धि दर 4.4 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है।