-देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे हफ्ते दर्ज हुआ इजाफा
नई दिल्ली, 31 मार्च । अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर है। लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24 मार्च को समाप्त हफ्ते में 5.977 अरब डॉलर से बढ़कर 578.78 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
रिजर्व बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24 मार्च को समाप्त हफ्ते में 5.977 अरब डॉलर से बढ़कर 578.78 अरब डॉलर रहा है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 12.8 अरब डॉलर उछलकर 572.8 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था।
आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में अहम योगदान देने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 4.38 अरब डॉलर बढ़कर 509.728 अरब डॉलर हो गई। स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 1.37 अरब डॉलर बढ़कर 45.48 अरब डॉलर हो गया। वहीं, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 20.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.419 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार भी 2.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.151 अरब डॉलर हो गया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 645 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।